बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। नई सड़कों के निर्माण में पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग हापुड़ सबसे पीछे है। हापुड़ में सिर्फ 62 फीसदी सड़कों का निर्माण हुआ है। बी ग्रेड के साथ बरेली को 32वी रैंक मिली है। डीएम ने जल्द निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है। 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक नई सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई है। सीएम डैशबोर्ड पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में हापुड़ सबसे पीछे है। हापुड़ में 62.83 फीसदी निर्माण ही हुआ है। बॉटम-5 जिलों में शामिल हाथरस में 71.99, सम्भल में 72.41, एटा में 72.72 और गोरखपुर में 79.53 फीसदी काम पूरा हुआ है। संत कबीर नगर, आजमगढ़, इटावा, मैनपुरी और प्रयागराज लगभग 100 फ़ीसदी काम कर टॉप फाइव में शामिल हैं। बरेली की बात की जाए तो सड़कों की वार्षिक लक्षित संख्या 34 है। इसमें अभी तक...