नई दिल्ली, मई 12 -- स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई कोडियाक की ग्राहकों को डिलीवरी शुरू कर दी है।। बता दें कि 46.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत वाली यह प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी अब देश भर में 280 से अधिक स्कोडा डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में नई कोडियाक 2025 दो वेरिएंट स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके में आती है। आइए जानते हैं नई स्कोडा कोडियाक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो एसयूववी में वेलकम फंक्शन के साथ एलईडी क्रिस्टलीयनियम हेडलैंप, ग्रिल में एलईडी लाइट स्ट्रिप और पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट्स दी गई है। बता दें कि सिलेक्शन एलएंडके में डार्क क्रोम डिटेलिंग जबकि स्पोर्टलाइन में ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट हैं। यह भी पढ़ें- अब बिना PUC सर्टिफिकेट नहीं ...