सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- सुलतानपुर। नगरपालिका क्षेत्र में नई स्कीम के तहत शतप्रतिशत मोहल्लों में हर घर के लोगों को टोटी का पानी मुहैया कराया जाएगा। कार्य को कराने के लिए जलनिगम की ओर से टेंडर पक्रिया पूर्ण कर ली गई है। योजना के तहत तीन किलोमीटर पाइप लाइन विछाने का कार्य किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र में टोटी के पानी का कनेक्शन से छूटे सभी परिवार को कनेक्शन दिया जाएगा। जिससे हर परिवार को टोटी का पानी मिलने लगेगा। सहायक अभियंता प्रेमनाथ ने बताया कि शहर में बनी पांच परियोजनाओं में दो हैंडओबर हो चुकी है शेष तीन परियोजनाओं में पानी सप्लाई कर लीकेज दूर करने के बाद हैंडओबर किया जाएगा। नलकूप का संचालन नगपालिका कर्मियों के माध्यम से किया जाता है। कई मोहल्लों में पुरानी पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है। जिससे नई पाइप लाइन से जुड़े लो...