मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुरौल, एक संवाददाता। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने कहा कि हमें नई सोच के साथ कृषि विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। विकसित भारत के निर्माण के लिए छात्र, शिक्षक व कर्मचारी को समर्पण भाव से काम करना होगा। वे सोमवार को कृषि महाविद्यालय ढोली के 65वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली का गौरवशाली इतिहास रहा है। डीन डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि 65 वर्षों में कॉलेज ने शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार में बेहतर उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले डीन ने पूजा-अर्चना की। वहीं, अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा निदेशक डॉ. यूके...