रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने प्रबंधन उद्यमिता व्यावसायिक कौशल परिषद और थिंक स्टार्टअप के सहयोग से विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल विकसित करने और उनके आइडिया को विस्तार देने के लिए नई पहल की है। इसके तहत विद्यार्थियों से आइडिया लिए जाएंगे। बोर्ड ने स्कूल यूथ आइडियाथॉन 2025 की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों से इसमें भाग लेने को कहा है। इसके लिए स्कूलों को भी प्रेरित करने के लिए कहा गया है। नई सोच, नया भारत थीम पर विद्यार्थी आइडिया देंगे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देना है। यह नई शिक्षा नीति का एक हिस्सा है। यह प्रतियोगिता कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी। पांच चरणों में स्पर्द्धा पूरी तरह नि:शुल्क आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत 6 अक्तूबर को हुई। फाइन...