बिहारशरीफ, मई 15 -- नई सुविधा: श्रमजीवी एक्सप्रेस में पार्सल के लिए लीज पर मिलेगी जगह राजगीर-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा 30 मई को होगी ई-नीलामी, व्यापारी समय पर भेज सकेंगे जरूरी सामान नई व्यवस्था से व्यापारियों को मिलेगा फायदा, दिल्ली पहुंचना आसान राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12391) में अब सामान की सुरक्षित ढुलाई की नई सुविधा मिलने वाली है। ई-नीलामी के जरिए पार्सल ले जाने की जगह बुक कराने की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। रेलवे की नयी योजना के तहत इस ट्रेन को लीज बेसिस पर पार्सल ढुलाई के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे व्यापारियों और ई-कॉमर्स कंपनियों को विशेष लाभ होगा, जो राजधानी तक सीमित समय में कार्गो (सामान) पहुंचाना चाहते हैं। इसके तहत पार्सल लीज क...