नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- टाटा मोटर्स की न्यू सिएरा 25 नवंबर को डेब्यू करने वाली है। कंपनी ने इसे लेकर एक टीजर भी जारी कर दिया है। ये ओरिजिनल सिएरा के कई सिग्नेचर फीचर्स को बरकरार रखते हुए, लेकिन इसमें कई अपडेट भी देखने को मिलते हैं। लेटेस्ट टीजर पुराने सिएरा की तुलना नए से करता है। जिससे पता चलता है कि डिजाइन OG से कैसे इंस्पायर्ड है। यह पैनोरमिक सनरूफ की मौजूदगी का भी खुलासा करता है, जो कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे बड़ी सनरूफ में से एक हो सकती है। बता दें कि सबसे पहले सिएरा को 1991 में लाया गया था। आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।नई सिएरा के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल पैनोरमिक सनरूफ के अलावा, नई सिएरा के कई अन्य इंटीरियर फीचर्स भी देखे जा सकते हैं। 3-स्क्रीन सेटअप का आउटलाइन देखा जा सकता है, जो शायद नई सिएरा के टॉप वैरिएंट में दिया ज...