बागपत, अप्रैल 20 -- दाहा। किसान सेवा सहकारी समिति दाहा से अलग मुजफ्फरपुर कनवाड़ा में खुली नई सहकारी समिति पर अंतरिम कमेटी का गठन किया गया। जिसमे मांगेराम आर्य को सभापति व रहीसूदीन को उपसभापति चुना गया। किसान सेवा सहकारी समिति दाहा का बंटवारा कर उससे मुजफ्फरपुर कनवाड़ा व निरपुड़ा दो नई सहकारी समिति बनाई गई है। जिसमे नई समिति बनी मुजफ्फरपुर कनवाड़ा के लिए तीन माह के लिए अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी समिति कार्यालय पर एडीसीओ राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में एक बैठक हुई। एडीसीओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया की मुजफ्फरपुर कनवाड़ा में बनी नई समिति पर तीन माह के लिए अंतिम कमेटी गठित की गई है। गठित कमेटी में सभापति मांगेराम आर्य, उपसभापति रहीसूदीन पलड़ा जबकि प्रमोद कुमार खपराना को वरिष्ठ डायरेक्टर चुना गया है। समिति का चार्ज एमडी राजीव कुमार संभ...