गया, नवम्बर 17 -- बोधगया क्षेत्र में नई सरकार के गठन के बाद लोगों में विकास को लेकर खासा उत्साह है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस बार क्षेत्र को बड़ी उपलब्धियां मिल सकती हैं क्योंकि बोधगया और आसपास के इलाकों से जुड़ी राजनीतिक प्रतिनिधियों की मजबूत उपस्थिति है। वर्तमान में बोधगया से सीधे संबंध रखने वाले चार विधायक और एक केंद्रीय मंत्री हैं, जिनका आवास शहर में दो किलोमीटर के दायरे में स्थित है। इससे लोगों को उम्मीद है कि आपसी संवाद और समन्वय के माध्यम से क्षेत्रीय विकास योजनाओं को गति मिलेगी। बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत का आवास मस्तीपुर में स्थित है, वहीं बगल में बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी अस्सी फीट मंदिर के समीप रहती हैं। अतरी के विधायक रोमित कुमार का घर राजापुर गांव में और गुरुआ के विधायक उपेंद्र दांगी का आवास उरैल गांव में...