नई दिल्ली, फरवरी 14 -- नई सरकार के गठन से पहले दिल्ली में सरकारी विभागों ने सड़क, सीवर पानी की दिक्कतों को ठीक करने और जलभराव को रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। मार्च के पहले सप्ताह में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। 10 फरवरी को आचार संहिता हटने की घोषणा के बाद उसी दिन से दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और एनडीएमसी के साथ-साथ कई अन्य विभागों ने भी विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें से अधिकांश कार्यों के लिए यह प्रक्रिया महज सात से 15 दिन में पूरी हो जाएगी। बीते साल पानी के संकट और बारिश के दौरान जलभराव ने दिल्ली के लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया था। जल संकट और जलभराव को भाजपा ने चुनाव का बड़ा मुद्दा भी बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों समस्याओं का जिक्र अपनी रैलियों में भी किया था। ऐसे में सरकारी...