प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज से हवाई यात्राओं का दायरा बढ़ने की संभावना है। विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने यहां से उड़ान संचालन की इच्छा जताई है और इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से स्लॉट आवंटन का अनुरोध किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी मिलते ही कंपनी अपनी सेवा शुरू कर देगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन शहरों से फ्लाई बिग की उड़ान सेवा शुरू होगी। वहीं, एलाइंस एयर ने भी रीवा के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। नई दिल्ली की विमान को अब रीवा तक बढ़ाया जा सकता है। आगामी 29 अक्तूबर 2025 से लागू होने वाली शीतकालीन समय-सारिणी में फ्लाई बिग को शामिल किए जाने की तैयारी है। प्रयागराज एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन लगभग तैयार है, जिससे उड़ानों का संचालन और सुगम हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी को उम्मीद है कि पर्याप्त स्लॉट मिलने ...