रामपुर, अगस्त 21 -- सैदनगर ब्लाक क्षेत्र के गांव सींगनी के मझरा सरावा के ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिये गांव में नई सड़क व पुलिया का निर्माण किए जाने और उप डाकघर सैदनगर में आधार कार्ड मशीन को सुचारू किए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से सींगनी, नवीगंज, फैजगंज, मंगूपुरा को जोड़ते हुए संपर्क मार्ग है। इस संपर्क मार्ग पर 25 वर्ष पूर्व खड़ंजा डलवाया गया था जो अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिससे आए दिन इन गांवों की जनता और स्कूली छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशानी होती है। उन्होंने इस रोड को पीएम ग्राम सड़क योजना से नई सड़क व पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है। इसके अलावा उप डाकघर सैदनगर में आधार कार्ड मशीन को चालू किए जाने की मांग की है। मनीष, सेंकी, राहुल, नेक स...