महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सर्किट हाउस गोरखपुर में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश सिंह से मुलाकात की। क्षेत्र की जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार व नई सड़कों की मांग सहित अन्य समस्याओं से संबंधित पत्रक सौंपा। विधायक की राज्यमंत्री से मुलाकात जनपद की विकास आवश्यकताओं पर चर्चा केंद्रित रही। विधायक ने मंत्री को क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। आमजन को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। मंत्री को एक विस्तृत पत्र भी सौंपा, जिसमें सदर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों के जीर्णोद्धार और नए निर्माण कार्यों की मांगें शामिल थीं। उन्होंने बताया कि ये...