गुमला, अगस्त 2 -- गुमला संवाददाता सीबीएसई के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में शनिवार को एक दिवसीय स्टेम जिला स्तरीय विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से आए कुल 43 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागी स्कूलों में डीएवी, सोलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी घाघरा, सरस्वती विद्या मंदिर गुमला, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (गर्ल्स व बॉयज), नेट्रोडेम गुमला, मोंटफोर्ट बसिया,केजीबीवी गुमला और जेएनवी गुमला शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रशिक्षण समन्वयक एवं डीएवी गुमला के प्राचार्य डॉ. रमाकांत साहु ने किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में स्टेम यानी विज्ञान,प्रौद्योगिकी,अभियांत्रिकी और गणित पर विशेष बल दिया गया है। यह कार्यशाला इन्हीं विषयों पर स्कूलों में नवाचार और क्रियाशीलता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास ...