हापुड़, अक्टूबर 10 -- डीएम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) की केंद्रीय थीम ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया पर आधारित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. शिखा जलोटा और सौम्या राय ने रिसोर्स पर्सन के रूप में सहभागिता की। डॉ. जलोटा ने कहा कि एनईपी 2020 शिक्षा को अधिक लचीला, व्यावहारिक और रोजगारोन्मुख बनाने का ऐतिहासिक कदम है। नई नीति विद्यार्थियों को विषयों की सीमाओं से मुक्त कर बहुआयामी अधिगम की ओर ले जाती है। उन्होंने कला एकीकृत शिक्षण, सर्वोत्तम प्रथाओं और समाज-शिक्षक-शिक्षार्थी के बीच समन्वय की आवश्यकता पर भी जोर दिया। शिक्षकों ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नई शिक्षण विधियों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा शर्मा ...