आदित्यपुर, दिसम्बर 29 -- चांडिल, संवाददाता। स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षकों की कमी, सत्र अनियमितता, परीक्षाफल में गड़बड़ी, अवैज्ञानिक सेमेस्टर सिस्टम, सीट कटौती व नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ और आदित्यपुर और कुकड़ू में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना करने एवं छात्रवृत्ति की समस्या दूर करने को लेकर एआईडीएसओ ने रविवार को सिंहभूम कॉलेज चांडिल से डाकबंगला तक पैदल जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान छात्र अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। जुलूस चांडिल डाकबंगला में छात्र सम्मेलन में तब्दील हो गई। केंद्रीय कोषाध्यक्ष समसुल आलम ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण के ब्लूप्रिंट के सिवा कुछ नहीं है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की बदहाली चरम पर है। इस मौके पर राज्य सचिव सोहन महतो, अनंत महतो, प्रभात...