आरा, जून 27 -- आरा। जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज आरा की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया l विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर बहुविषयक दृष्टिकोण का प्रभाव था। इसमें एमबीए, बीबीए और बीसीए के छात्रों ने भाग लिया l मुख्य अतिथि विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक ऐसे युग की ओर संकेत करती है, जहां शिक्षा अधिक लचीली, समावेशी और नवाचारी होगी। इससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कॉलेज के चेयरमैन डॉ आदित्य विजय जैन ने विद्यालय से महाविद्यालय तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति कैसे प्रभावी होगी और छात्र कैसे अलग-अलग क्षेत्रों में कुशलता प्राप्त करेंगे इसके बारे में बताया। सिद्ध विजय जैन ने कहा कि यह कॉलेज हमेशा छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न आयोजन करता रहा है l प्राचार्य डॉ तुषार आर्य ने कहा कि कॉलेज नई राष्ट्रीय...