कुशीनगर, अगस्त 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में बुधवार को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषयक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सभी विकास खंडों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कार्यवाहक प्राचार्य व बीएसए डॉ. रामजियावान मौर्य ने अपने जीवन तथा विभाग के अनुभवों को साझा करते हुए एनईपी 2020 में दी गई जानकारियों को आपस में जोड़कर शिक्षकों को बताया। उन्होंने सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय पर नई शिक्षा नीति की अनुशंसाओं के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया। प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत नवीन शिक्षण तकनीकों पर चर्चा की। प्रथम दिवस के अंत में सभी शिक्षकों ने कागज़ की सहायता से विभिन्न खिलौनों का निर...