अलीगढ़, जनवरी 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सतत् एवं प्रौढ़ शिक्षा, विस्तार केंद्र द्वारा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सतत् शिक्षा कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। समापन सत्र में वक्ताओं ने तेजी से बदलते सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी परिदृश्य के अनुरूप सतत शिक्षा प्रणाली में बुनियादी बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि एएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. मो. गुलरेज ने कहा कि "नई शिक्षा नीति ने सतत और प्रौढ़ शिक्षा को एक नई दिशा दी है। जरूरत इस बात की है कि विश्वविद्यालय और सामाजिक संस्थाएं मिलकर इसे जमीनी स्तर तक पहुंचाएं, ताकि शिक्षा समाज के हर वर्ग को सशक्त बना सके।" कार्यशाला के दूसरे दिन का संचालन प्रो. विजया ने किया। सत्रों में सामुदायिक शिक्षा केंद्र, जनवाचन व ...