चाईबासा, जून 24 -- नोवामुंडी।नोवामुंडी कॉलेज में मंगलवार को टूकेन रिसर्च एंड डेवलपमेंट,बेंगलुरु के सहयोग से भारतीय ज्ञान प्रणाली: प्राचीनता और आधुनिकता के परिप्रेक्ष्य में दो दिवसीय बहुविषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज के चेयरमैन सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा और महाप्रबंधक, ओएमक्यु,टाटा स्टील अतुल भटनागर के साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आये शिक्षाविदों ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया।इस दौरान अतिथियों द्वारा संगोष्ठी पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया गया।कार्यक्रम में गणेश वंदना और स्वागत गीत के साथ शुरुआत की गई।इस अवसर पर कॉलेज के प्रो कुलजिंदर सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तथा प्राचार्य मनोजित विश्वास ने अतिथियों का स्वागत किया।संगोष्ठी में गीता कोड़ा ने कहा प्राचीन भारतीय ग्रंथों और दर्शन में ज्ञा...