घाटशिला, मई 20 -- घाटशिला, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों की मानसिक विकास को सुदृढ बनाने के लिए दिनांक सोमवार को आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शुभ्रा पालित तथा अन्य शिक्षको के द्वारा किया गया। प्राचार्या ने नई शिक्षा नीति 2020 की शिक्षा में योगदान को विस्तृत रुप से बताया साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत आने वाले परिवर्तनों की भूमिका की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बी.एड 2024 - 2026 तथा डी एल ईडी के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही साथ विद्यार्थियों ने पीपीटी के तहत अपना पेपर की भी प्रस्तुति दी । इसमें सुभोजित साव ने नई शिक्षा नीति की विभिन्न चरणों, तथा शिक्षक...