गुड़गांव, जुलाई 11 -- सोहना। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा है कि नई शिक्षा नीति ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश से मैकाले की शिक्षा नीति को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दिन दूर नहीं जब भारत इस नई शिक्षा नीति के दम पर विश्व का नेतृत्व करेगा। ढांडा ने यह भी बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने अब निजी स्कूलों के परीक्षा परिणामों की बराबरी कर ली है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा भोंडसी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्कूल के साथ-साथ ग्वालपहाड़ी और दमदमा के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के नए भवनों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ सोहना-तावडू विधायक तेजपाल तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन और अन्य अधिकारी व शिक्षकगण मौजूद रहे। मै...