साहिबगंज, जुलाई 22 -- बोरियो। शिबू सोरेन जन जातीय डिग्री कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रो. नजरूल इस्लाम ने की। कार्यशाला में कई प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रभारी प्राचार्य प्रो. इस्लाम ने समापन भाषण में कहा कि एनईपी में किए गए बदलाव और संशोधन शिक्षा के क्षेत्र में विशेष माने जा रहे हैं। परन्तु इनमें कुछ चिंताएं भी उत्पन्न हुई है। उदाहरणस्वरूप स्नातक पाठ्यक्रम तीन वर्ष से चार वर्ष कर दी गई है। साथ हीं कला संकाय के छात्रों को एक विज्ञान विषय और विज्ञान संकाय के छात्रों को कला विषय पढ़ना अनिवार्य किया गया है। यह अंतर विषयी ढ़ांचा छात्रों की व्यापक समझ बढ़ाने के लिए है। लेकिन इसमें विद्यार्थियों को भ्रम और कठिनाईयों का स...