कोटद्वार, जून 30 -- ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से सोमवार को देवी रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एनईपी 2020 पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों की इस संबंध में जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. चंद्रप्रभा कंडवाल व सेनि. प्रधानाचार्य सुंदरलाल जोशी ने एनईपी 2020 को विद्यार्थियों के हित में बताते हुए कहा कि इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ कम किया गया है। साथ ही इस नीति में रोजगारपरक कोर्सों को भी प्राथमिकता दी गई है। मौके पर वक्ताओं ने क्लस्टर विद्यालयों के पक्ष और विपक्ष में भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में चित्रमणी देवलियाल, शंकर...