साहिबगंज, अगस्त 9 -- साहिबगंज। नई शिक्षा नीति पर शहर के एनआरपी सेंटर सभागार में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला न्यू सरस्वती हाउस प्राइवेट लिमिटेड (नई दिल्ली)के सौजन्य से विनीत कुमार के निर्देशन में हुई। कार्यशाला का संचालन कोलकाता से आए अरिंदम बनिक ने किया। उन्होंने बताया कि कक्षा को किस प्रकार आकर्षक, मनोरंजक और खेल-खेल में पढ़ाया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न कौशलों के माध्यम से पढ़ने-लिखाने की विधियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. कमल कुमार महावर एवं झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन साहिबगंज से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के संचालक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इसमें एनआर सेंटर, इंग्लिश ग्रामर स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, ग्रीन गार्डन स्कूल, सेंट फ्रांसिस एकेडमी, न्यू मॉडल स्कूल, वंडर किड्स, सर्वोदय ब...