मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति और उसके तकनीकी पक्ष पर केंद्रित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यशाला के तीसरे दिन महाविद्यालय वंदना, कार्य योजना निर्माण, सालभर के सभी शैक्षिक और अशैक्षिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यशाला में आए आगंतुकों का परिचय डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र ने कराया। स्वागत बीएड की प्राध्यापिका डॉ. अनामिका रानी ने श्रीफल और अंगवस्त्र देकर किया। कार्यशाला में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रो. सत्यनारायण गुप्ता, सचिव डॉ. ललित किशोर, महाविद्यालय सह सचिव डॉ. अंकज कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा, पूर्व लोक शिक्षा समिति सदस्य अंजना ...