रामपुर, मई 10 -- विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन एवं विकास को लेकर के राजकीय हामिद इंटर कॉलेज के सभागार में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में दर्जनों अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि वर्तमान सरकार नई शिक्षा नीति को आत्मसात कर व्यवसायिक शिक्षा की अनेक ट्रेड विद्यालयों में संचालित करने जा रही है। सहगामी क्रियाकलापों को समर कैंप के माध्यम से किए जाने की योजना, शैक्षिक विकास में सहायक साबित होगी। उन्होंने विद्यालय में छात्रों के नामांकन और बढ़ाए जाने की अपील फिर से दोहराई। संगोष्ठी का संचालन शिक्षक ओम प्रकाश सैनी ने किया। इस अवसर पर राजकुमार, अतहर अहमद ,कंचन कुमार ,विनय कुमार, फहद, हिना परवीन, रिजवाना ,सीमा, सुहेल खां, हरिओम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...