मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नई शिक्षा नीति के अनुसार निजी स्कूल सुविधाओं में बदलाव करेंगे। नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स, मुजफ्फरपुर की वार्षिक आम सभा में यह सामने आया। इसमें शामिल सीबीएसई पटना प्रक्षेत्र के सीओई प्रमुख रवि प्रकाश ने स्कूलों को स्टेम आधरित प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल के शिक्षक अपना प्रोजेक्ट बनाएंगे। इसमें दो सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का चयन किया जाएगा। नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स की आम सभा में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त उत्तर बिहार के करीब 120 विद्यालय शामिल हुए। अध्यक्षता सहोदय के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता ने की। सीबीएसई अधिकारी ने स्कूलों को आधारभूत संरचना और शिक्षकों की प्रस्तुति के लिए तैयारी को लेकर अपील की। इससे पूर्व सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने 2025-26 के लिए वार...