बोकारो, जुलाई 4 -- डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में अभिभावक शिक्षक व प्राचार्या के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा सिंह,अभिभावक व शिक्षकों के सहयोग से दीप प्रज्ज्वलन व वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ l संगोष्ठी में सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं की आगामी बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में जानकारी दी गई l इस नए सत्र में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जो विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधित नियमों को लागू किया ,उन पर विशेष चर्चा की गई l इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार सत्र 2025- 26 कक्षा दसवीं के परीक्षा में कुछ बदलाव हुए है। सीबीएसई द्वारा 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा अब से साल में दो बा...