जमशेदपुर, मई 17 -- नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के 127 उच्च शिक्षण संस्थानों से 771 विद्यार्थियों का एनईपी सारथी के रूप में चयन किया है। सारथी यानी स्टूडेंट अंबेसडर फॉर एकेडमिक रिफॉर्म इन ट्रांसफॉर्मिंग हायर एजुकेशन इन इंडिया के रूप में झारखंड से मात्र छह छात्रों को यह भूमिका मिली है, जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय का एक भी छात्र शामिल नहीं है। एनईपी सारथी के लिए चुने गए छात्रों को यूजीसी और विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उन्हें यूजीसी के ऑनलाइन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उनके लेख यूजीसी के न्यूजलेटर में प्रकाशित किए जाएंगे। एनईपी सारथी के लिए यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों से छात्रों की सूची मांगी थी, ताकि उन...