जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का स्थापना दिवस को-ऑपरेटिव महाविद्यालय एवं न्यास, जमशेदपुर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उल्लासपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें नई शिक्षा नीति और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विचारोत्तेजक वक्तव्य प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कविता परमार (जिला परिषद सदस्य एवं विभाग संयोजिका, न्यास) और डॉ. नवीन कुमार वेल्दुर्थी (सहायक प्राध्यापक, एनआईटी जमशेदपुर) उपस्थित थे। मंच पर डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. नीता सिन्हा एवं डॉ. अशोक कुमार रवानी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत भाषण से हुई। डॉ. कविता परमार ने न्यास की स्थापना, शिक्षा बचाओ आंदोलन और संस्थ...