बरेली, मई 1 -- बरेली। डीपीएस में सीबीएसई ने कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। रिसोर्सपर्सन डीपीएस के प्रिंसिपल वीके मिश्रा और डॉ. सौम्या वर्मा ने शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों, मूल्य आधारित शिक्षा और बाल केंद्रित शिक्षण के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में 16 स्कूलों के लगभग 40 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...