प्रयागराज, मई 28 -- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में एक लाख सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार बुधवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बेमियादी धरने पर बैठ गए। सुबह दस बजे से धरने पर पहुंचे अभ्यर्थी नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग पर अड़े थे। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों के रिक्त होने का हलफनाफा लगाया था। आरटीआई से मिली सूचना के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 173795 पद खाली हैं। संसद में डॉ. धर्मवीर सिंह ने 2020 में जब यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा था तब केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ये बताया कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 217481 पद खाली हैं। जब से बीटीसी का नाम बदलकर डीएलएड किया गया तब से डीएलएड 2017, 18 व 19 ...