नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- जब एक लड़की शादी करके ससुराल आती है तो उसकी आंखों में अपने नए घर और नए परिवार को ले कर हजारों सपने होते हैं। वह चाहती है कि सब उसे पसंद करें, उसे अपनाएं और वह इस नए रिश्ते में अपना सौ प्रतिशत दे सके। लेकिन रिलेशनशिप कोच आनंद हांडा बताते हैं कि शादी के तुरंत बाद किया गया कुछ व्यवहार आगे चलकर परेशानी और तनाव का कारण बन सकता है। कई बार लड़की सिर्फ इसलिए कि सब खुश रहें, खुद को भूल जाती है। इसी वजह से शुरुआती दिनों में कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ बड़े रूप में सामने आने लगती हैं। इसीलिए जरूरी है कि शुरुआत से ही कुछ बातों को समझकर चलें, ताकि रिश्ते मजबूत बनें और आप जीवन भर मेंटली सेटिस्फाइड होकर अपने रिश्ते को खूबसूरती के साथ निभा सकें।शादी के बाद हर किसी को खुश रखने की कोशिश बंद करें रिलेशनशिप कोच कहते हैं कि ज्यादातर लड़कियाँ...