धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद सोमवार को धनबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। रिपोर्ट ली और निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नई शराब नीति लेकर आई है। यह बिल्कुल पारदर्शी होगी। 22 अगस्त से राज्यभर में शराब की खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी से होगी। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों को एक बार फिर से मौका दिया गया है। स्वच्छ परिवेश और परदर्शिता के साथ व्यापार करेंगे। बताया कि बंदोबस्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। उम्मीद जतायी कि कोई भी कोई भी ग्रुप खाली नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...