सहारनपुर, जून 30 -- देवबंद। रामलीला ग्राउंड में दशकों से लग रहा साप्ताहिक बुध बाजार को प्रशासन ने भायला रोड के दोनों ओर अस्थाई रुप से लगाने की घोषणा की है। श्री बालाजी धाम मंदिर पर बच्चों में हुए विवाद के कारण यहां से पैठ बाजार को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बाजार बंद होने के चलते कई दुकानदारों के हाईकोर्ट पहुंचने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया। बीती 17 अप्रैल को श्री बालाजी धाम मंदिर के सामने बच्चों के बीच विवाद में मंदिर का एक किशोर सेवादार घायल हो गया था। प्रकरण के सांप्रदायिक तूल पकड़ने पर कुछ युवकों की गिरफ्तारी भी हुई थी। जिसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने वहां बाजार लगाने का विरोध करना प्रारंभ कर दिया था। जिसके चलते पालिका प्रशासन ने वहां बाजार लगाना बंद कर दिया था। बुध बाजार में दुकान लगाने वाले बुद्धू समेत कई दुकानदार मामले में ह...