गोरखपुर, फरवरी 14 -- अभिमन्यु चौधरी गोरखपुर। रजिस्ट्री विभाग में नए ऑनलाइन सिस्टम के बाद करीब 3000 रजिस्ट्री का दाखिल खारिज अटक गया है। रजिस्ट्री विभाग में होने वाली रजिस्ट्री की प्रति तहसील कार्यालय में अब ऑनलाइन भेजी जा रही है, जबकि राजस्व विभाग के यूपी भूलेख पोर्टल पर दस्तावेज सही सलामत नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण साल 2025 में हुई किसी भी रजिस्ट्री की खारिज दाखिल प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि, इस मामले में दोनों विभागों के अधिकारियों के अनुसार उनका काम सही है। अब जांच के बाद ही खामियों का पता चलेगा और दाखिल खारिज की अड़चने दूर होंगी। एक जनवरी से पहले तक रजिस्ट्री के मूल दस्तावेजों की एक प्रति रजिस्ट्री विभाग के रिकॉर्ड में रखी जाती थी और दूसरी प्रति तहसील कार्यालय में भेजी जाती थी, जो सवालखानी और मिसिलबंद रजिस्टर में दर्ज होती...