बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- नई व्यवस्था : एक ही टिकट से लें राजगीर जू और नेचर सफारी के सारे आनंद प्रायोरिटी पैकेज में ग्लास ब्रिज, जिप लाइन, शूटिंग समेत 12 से ज्यादा आकर्षक गतिविधियां शामिल पर्यटकों को अलग-अलग लाइन में लगने की जरूरत नहीं वयस्कों के लिए 2000 और बच्चों के लिए 1000 रुपये है पैकेज की दर, रोज केवल 40 टिकट उपलब्ध फोटो: सफारी: राजगीर वन्यप्राणी सफारी। (फाइल फोटो) राजगीर, निज प्रतिनिधि। राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए जू सफारी और नेचर सफारी घूमना अब और भी आसान व रोमांचक हो गया है। सफारी प्रशासन द्वारा शुरू किया गया प्रायोरिटी पैकेज पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस पैकेज के तहत पर्यटक सिर्फ एक टिकट खरीदकर दोनों सफारियों के लगभग सभी प्रमुख आकर्षणों का बिना किसी परेशानी के आनंद ले सकते हैं। इस खास पैकेज की मदद से पर्यटकों को अ...