सुपौल, जुलाई 29 -- डीएम के नर्दिेश पर सोमवार से सदर अस्पताल प्रबंधन ने लागू किया नियम सुरक्षा गार्ड मरीज का नाम, मोबाइल नंबर व आधार नंबर कर रहे थे दर्ज हेल्थ मैनेजर वार्डों में घूम-घूमकर एक से अधिक अटेंडेंट को बाहर करते दिखे 775 मरीज सोमवार को ओपीडी में आए थे इलाज कराने 261 लोगों की गेट पर रजस्टिर्ड में हुई सोमवार को एंट्री सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता सदर अस्पताल में सोमवार से नई व्यस्था लागू कर दी गई। इलाज से पहले मरीजों का रजस्टिर्ड में इंट्री किया जा रहा था, इसके बाद अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। इसके लिए मेन गेट को लॉक कर वहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती थी। सुरक्षा गार्ड अस्पताल आने वाले मरीजों का इंट्री रजस्टिर्ड में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम-पता और मोबाइल नंबर दर्ज करवाने के लिए रोकते-टोकते नजर आए। नई व्यवस्था लाग...