नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- हुंडई की न्यू वेन्यू की लॉन्च का काउंटडाउन शुरू होने वाला है। कंपनी ये कार 4 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे लॉन्च करने से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हो गया है। हाालांकि, कंपनी भी इसके फीचर्स की लिस्ट से पर्दा हटा चुकी है। ऐसे में डीलर यार्ड पर न्यू वेन्यू के एंट्री लेवल ट्रिम की डिटेल सामने आई है। इस कॉम्पैक्ट SUV के बेस वैरिएंट में क्या-क्या मिलने वाला है, चलिए जानते हैं। डीलर यार्ड पर न्यू वेन्यू का बेस ट्रिम, टॉप-स्पेक ट्रिम के बगल में खड़ा देख गया। व्हाइट कलर की लोअर-स्पेक वेन्यू में कई ऐसे बदलाव दिख रहे हैं जो इसे हायर ट्रिम्स से अलग बनाते हैं। इनमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, कवर वाले छोटे स्टील व्हील्स (शायद 15 या 16-इंच यूनिट्स) और रू...