नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- हुंडई की न्यू सोनेट भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे 10 ट्रिम में लॉन्च किया है। इसमें दो N लाइन वैरिएंट भी हैं। वैरिएंट की लिस्ट में HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX7, HX8, HX10, N6 (N Line) और N10 N Line) शामिल हैं। ऐसे आप भी इस कॉम्पैक्ट SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इन सभी वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए। हम यहां पर इन सभी के फीचर्स की डिटेल बता रहे हैं। इंजन की बात करें तो नई वेन्यू में पुराने मॉडल वाले ही ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल ऑप्शन में 83hp पावर वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 120hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल हैं। जिसमें पहला वाला सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल के साथ और दूसरा 6-स्पीड मैनुअल या ...