नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- हुंडई ने अपनी न्यू वेन्यू को लॉन्च कर दिया है। कोरियन ऑटोमेकर ने अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। हम यहां इस कार और इसके राइवल के डीजल इंजन और माइलेज का अंतर बता रहे हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, किआ सिरोस, महिंद्रा XUV 3XO और टाटा नेक्सन जैसे मॉडल से होगा। चलिए टेबल की मदद से इनके कम्पेरिजन को देखते हैं। ताकि आप अपने लिए एक इनमें से बेहतर SUV को सिलेक्ट कर पाएं।नई वेन्यू के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई वेन्यू में थ्री-लेयर सेटअप के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। सेंट्रल AC वेंट हॉरिजॉन्टल रूप से लगे हैं, जबकि साइड वेंट वर्टिकल रूप से लगे हैं, जो एक सीमलेस डिजाइन एलिमेंट से जुड़े हुए हैं। कॉफी टेबल सेंटर कंसोल में एम्बिएंट लाइटिंग के साथ-साथ गियर शिफ्...