सीतापुर, अगस्त 30 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली के नरनी गांव में बाघ की दहशत कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। स्थानीय टीमों के साथ साथ दुधवा व पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम भी बाघ की तलाश कर रही है। हालांकि बाघ अभी भी टीम की पकड़ से दूर है। एक के बाद एक हमलों के बाद इलाके में दहशत लगातार बरकरार है। वन विभाग का कहना है कि बाघ की नई लोकेशन का पता चला है। वहां पर ट्रैप कैमरे व ड्रोन से बाघ की तलाश की जाएगी। हालांकि शातिर बाघ पर बीते एक सप्ताह से वन विभाग की कोई भी रणनीति असर नहीं कर रही है। वह एक के बाद एक हमले व शिकार कर रहा है। जिले में महोली, इमलिया सुल्तानपुर व बिसवां रेंज में बाघ की दहशत बरकरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...