औरैया, नवम्बर 18 -- लंबे समय से जर्जर हालत में चल रही 11 केवीए कंचौसी फीडर लाइन के कारण उपभोक्ता लगातार फाल्ट की समस्या से जूझ रहे थे। अब बिजली विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाते हुए 700 मीटर तक नई लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रकाशचंद महाविद्यालय से कढ़ोरेपुरवा तक पुराने तारों को हटाकर नई 11 केवीए लाइन डाली जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलने की उम्मीद है। मुख्यालय स्थित ककोर सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवीए कंचौसी फीडर लाइन लंबे समय से जर्जर होने के कारण उपभोक्ता लगातार फाल्ट की समस्या झेल रहे थे। अब इस समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग ने 700 मीटर तक नई लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रकाशचंद महाविद्यालय से कढ़ोरेपुरवा तक पुराने तारों को हटाकर नई 11 केवीए लाइन डाली जा रही है।...