महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आनंदनगर वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए 38 गांव का सर्वे पूरा हो चुका है। इसमें से 29 गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा वितरित किया जा रहा है। अधिग्रहीत भूमि का 72.15 फीसदी मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है। नौ गांव में सर्वे के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली यह नई रेल लाइन 57 गांव से गुजरेगी। इसमें से 45 गांव में भूमि अधिग्रहण महराजगंज जनपद का उप भूमि अध्याप्ति विभाग कर रहा है। इसके अलावा 12 गांव में भूमि अधिग्रहण गोरखपुर से हो रहा है। महराजगंज जिले में अभी तक 57 में से 29 गांव में भूमि अधिग्रहण हो चुका है। रूद्रापुर, रूधौली भावचक, पकड़ी नौनिया, रम्हौली, कांध समेत नौ गांव का सर्वे पूरा हो चुका है। अब केवल सात गांव का...