महाराजगंज, मार्च 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए नौ और गांव में भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी हो गया है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान की तैयारी शुरू हो जाएगी। अभी तक 29 गांव में भूमि अधिग्रहण हो चुका है। इसमें से 11 गांव में रेल लाइन के लिए अधिग्रहीत भूमि कम पड़ रही है। ऐसे में इन गांवों में भी कुछ और जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। इसके लिए भी अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली यह नई रेल लाइन 57 गांव से गुजरेगी। इसमें से 45 गांव में भूमि अधिग्रहण महराजगंज जनपद का उप भूमि अध्याप्ति विभाग कर रहा है। इसके अलावा 12 गांव माधोपुर, रमवापुर, इंदरपुर, सरपतहा, लक्ष्मीपुर सुम्हाखोर, राजपुर, कम्पियरनगर, चौमुखा, बनभागलपुर, बसंतपुर, लोहरपुरवा, ठाकुरनगर गोरखपुर ...