महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण में मुआवजा वितरण की की रफ्तार सुस्त दिख रही है। अब तक कुल 6.79 अरब रुपये का एवार्ड घोषित हो चुका है, लेकिन सिर्फ 4.49 अरब रुपये का ही भुगतान हुआ है। परियोजना की कुल लागत 958.27 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है और रेल लाइन की कुल लंबाई 52.7 किमी है। यह 52 गांवों से होकर गुजरेगी। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होनी है। पहले चरण में घुघली से महुअवा तक 24.78 किमी व दूसरे चरण में महुअवा से आनंदनगर तक 26.52 किमी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। 38 गांव में भूमि अधिग्रहण का 66.20 फीसदी ही मुआवजा भुगतान नई रेल लाइन के लिए अभी तक 38 गांवों में भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। सात गांवों में मुआवजे का शत प्रतिशत भुगतान हो चुका है, जबकि 12 गांवों ...