भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर। रामपुर हाट-भागलपुर वाया दुमका दोहरीकरण परियोजना के लिए भागलपुर और बांका में पदस्थापित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उनके क्षेत्रान्तर्गत सक्षम प्राधिकार भूमि अर्जन (सीएएलए) के रूप में अधिसूचित किया गया है। पूर्व रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के अनुरोध पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक भू-अर्जन कमलेश कुमार सिंह ने दोनों जिले के समाहर्ताओं को मनोनयन से अवगत कराया। इस दोहरीकरण परियोजना में बिहार, बंगाल और झारखंड स्थित एलायनमेंट की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...