नई दिल्ली, जनवरी 29 -- रेनो (Renault) ने भारत में थर्ड-जेनरेशन डस्टर (Duster) को अनवील कर दिया है और साफ है कि कंपनी इस बार सिर्फ वापसी नहीं, बल्कि सेगमेंट में दबदबा बनाने आई है। मिड-साइज SUV सेगमेंट पहले ही हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और आने वाली टोयोटा सिएरा (Tata Sierra) जैसे बड़े नामों से भरा हुआ है, लेकिन नई डस्टर (Duster) कुछ ऐसे यूनिक फीचर्स लेकर आई है, जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। आइए वो 6 खास खूबियां जानते हैं, जो नई रेनो डस्टर (Renault Duster) को बाकी मिड-साइज SUVs से आगे ले जाती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेल1- सेगमेंट का सबसे पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन नई डस्टर (Duster) अब पेट्रोल-ओनली SUV बन चुकी ...