लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सद्भावना ट्रस्ट की ओर से कैफी आजमी अकादमी सभागार में नेतृत्व विकास कार्यक्रम का सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत उन सभी लड़कियों और महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने साल भर अलग -अलग कार्यक्रमों (हम फेलोशिप, नए कौशल नई राहें और बेखौफ नजरें) से जुड़कर अपने अंदर आत्मविश्वास, नेतृत्व और तकनीकी कौशल को मजबूत किया। इस कार्यक्रम में लगभग 170 युवा महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य के साथ हुई। वहीं कार्यक्रम में शामिल महिला प्रतिभागियों ने कार्यक्रम से जुड़े अपने खूबसूरत अनुभव की रचनात्मक प्रस्तुति दी। बेखौफ नजरे और नए कौशल नई राहें कार्यक्रम में फिल्म स्क्रीनिंग, पॉडकास्ट, ग्रुप डांस, पिक्चर गैलेरी, मनोरंक खेल, प्रमाण पत्र वितरण औ...